twitter
rss

28 Oct

दिवाली आ गई है ... ऐसे मे आप सब से निवेदन है कि भले ही आप अपने घर मे कितनी भी बिजली की झालरें लगाएँ ... मिट्टी के चंद दिये जरूर जलाएं ... और उन दीयों में एक दिया हमारे अमर शहीदों के नाम का भी हो !!

मेरे द्वारा प्रज्वलित शहीदों के नाम का दीया|
 आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

8 comments:

  1. शुभकामनाएं कार्तिक । सभी को परिवार में भी ।

  1. ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं|
    ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, "कुम्हार की चाक, धनतेरस और शहीदों का दीया “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

  1. This comment has been removed by the author.
  1. दीप पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं -हमने भी जलाया एक दीया

  1. बहुत सुंदर , दीप पर्व मुबारक !

  1. कार्तिक इस दीप यज्ञ में हम भी आपका साथ दे रहे हैं ..... स्नेहाशीष

  1. दिपवाकी की हार्दिक बधाई हो आपको उर परिवार को ...

  1. वाह बड़ी ही सुन्दर रचना है। बधाई हो आपको। Mahadev Pic

Post a Comment

Blog गर्व



ब्लॉग गर्व

"हमारीवाणी"

www.hamarivani.com